Power Cuts MP: मप्र के इस जिले में 24 घंटे भी नहीं चल पाई नई बिजली केबल, फॉल्ट से लगे पावर कट से रहवासी हुए परेशान
Power Cut: मध्य प्रदेश राज्य में बिजली केबल में हुए फॉल्ट के कारण लगे पावर कट से भिंड जिले के आलमपुर नगर में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिजली कंपनी द्वारा बिछाई गई नई केबल 24 घंटे भी सही से नहीं चल सकी। भिंड जिले के आलमपुर नगर में बिजली कंपनी की लापरवाही और घटिया कार्य एक बार फिर सामने आया है।
नगर के वार्ड क्रमांक 8 में बिजली सप्लाई के लिए बिछाई गई केबल 24 घंटे भी ठीक से नहीं चल सकी और फाल्ट आने के कारण जल गई। इससे न सिर्फ इलाके में अंधेरा छा गया बल्कि लोगों की परेशानी भी बढ़ गई।
गौरतलब है कि बिजली कंपनी द्वारा रविवार शाम 5 से 6 बजे के आसपास वार्ड क्रमांक 8 में छेदी मंदिर के पास बिजली सप्लाई के लिए 500 मीटर नई केबल बिछाई गई थी। लेकिन केबल डाले जाने के मात्र एक घंटे बाद ही उसमें तकनीकी खराबी आ गई और शॉर्ट सर्किट के कारण पूरी केबल जलकर खराब हो गई।
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि केबल बिछाने का कार्य जल्दबाजी और बिना गुणवत्ता जांच के किया गया था। ठेकेदार ने मानकों को ताक पर रखकर काम पूरा किया, जिसका नतीजा यह हुआ कि नई डाली गई केबल ही खराब हो गई। नतीजतन पूरे क्षेत्र में बिजली गुल हो गई और लोगों को गर्मी में बेहाल होना पड़ा।
इसके अलावा लोगों ने बताया कि आठ दिन पहले भी छेदी मंदिर के पास नई केबल बिछाई गई थी वो केबल भी एक दिन में जलकर खराब हो गई थी। वार्ड के लोगों ने विभाग से मांग की है कि घटिया निर्माण कार्य की जांच कर जिम्मेदार ठेकेदार पर कार्रवाई की जाए। साथ ही भविष्य में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि उपभोक्ताओं को इस तरह की समस्याओं का सामना न करना पड़े।
जांच कराई जाएगी
अशोक डाबर, जेई, बिजली कंपनी, आलमपुर ने इस मामले में कहा कि केबल के संबंध में ठेकेदार से मैं बात करूंगा। इसके अलावा वार्ड में जो कार्य हो रहा है उनकी जांच भी कराई जाएगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि बिजली केबल में हुए फॉल्ट से रहवासियों को परेशानी ना हो इसके लिए इसे जल्द से जल्द ठीक करवाया जाएगा।