Movie prime

MP के इस जिले में 4 अगस्त तक हर सोमवार को स्कूलों में रहेगी छुट्टी, जिला कलेक्टर ने किया आदेश जारी 

 

School Holiday Update:  मध्यप्रदेश राज्य से स्कूली बच्चों की छुट्टियों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। अक्सर हम देखते हैं कि स्कूलों में पढ़ाई करने वाले बच्चों को सबसे अधिक इंतजार छुट्टियों का रहता है। ऐसे में सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा अतिरिक्त अवकाश मिल जाए तो बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहता। स्कूली बच्चों की छुट्टी को लेकर मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले से बड़ी खबर सामने आई है। उज्जैन जिले में कलेक्टर ने
एक दिन बाद शुरू होने जा रहे सावन के महीने में आने वाले हर सोमवार को सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित करने हेतु निर्देश जारी किए हैं। यानी उज्जैन जिले के स्कूली बच्चों को सावन महीने में सोमवार की अतिरिक्त छुट्टी भी मिलेगी।

 14 जुलाई से 4 अगस्त तक  हर सोमवार को स्कूल रहेंगे बंद

मध्य प्रदेश राज्य के उज्जैन जिले में कलेक्टर नीरज सिंह द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक सावन के प्रत्येक सोमवार को 14 जुलाई से लेकर 4 अगस्त तक जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में अवकाश रहेगा। यानी सावन महीने में 14, 21, 28 जुलाई और 4 अगस्त को स्कूलों में छुट्टी रहेगी। कलेक्टर के आदेश के अनुसार सावन महीने में रविवार को छुट्टी के दिन बच्चों को स्कूल आना पड़ेगा। रविवार को सभी सरकारी और निजी स्कूलों में सामान्य दिनों की तरह कक्षाएं लगेंगी। और पढ़ाई जारी रहेगी। सावन महीने में मंगलवार से रविवार तक बच्चों की स्कूलों में कक्षाएं लगेगी और सोमवार को सभी स्कूल बंद रहेंगे।

जिला कलेक्टर उज्जैन द्वारा यह आदेश
महाकाल में सावन सोमवार पर उमड़ने वाले भक्तों के सैलाब को देखते हुए लिया गया है। सावन के प्रत्येक सोमवार को  देश-दुनिया से भक्त यहां महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं। ऐसे में बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला कलेक्टर ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों में सोमवार की जगह अब रविवार को स्कूल खोलने की आदेश दिए हैं।