MP News: मप्र के इस जिले में पीएम आवास योजना के तहत बनाए गए LIG भवन अब मिलेंगे 2.50 लाख रुपए सस्ते, 23 साल से अटका ट्रांसपोर्ट नगर लेगा आकार
MP News: मध्य प्रदेश की खरगोन नगर पालिका के साधारण सम्मेलन में सोमवार को बड़ा फैसला लिया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दामखेड़ा क्षेत्र में बनाए गए 120 एलआईजी मकान अब 2.50 लाख रुपए सस्ते में बेचे जाएंगे। इनकी असल कीमत 12.50 लाख थी, लेकिन 5 साल से खंडहर बनकर खड़े मकानों को अब 10 लाख में बेचा जाएगा। परिषद ने प्रस्ताव पास कर शासन की स्वीकृति की प्रक्रिया शुरू करने की बात कही। वहीं, 23 साल से अधर में लटका ट्रांसपोर्ट नगर भी अब हकीकत बनने की ओर है। नजू ने 1.69 करोड़ रुपए से बाउंड्रीवॉल निर्माण और 23 एकड़ जमीन पर भूखंड काटने की स्वीकृति दी।
सोमवार दोपहर 3 बजे से शाम 6.30 बजे तक चली साढ़े तीन घंटे की बैठक में 29 मुद्दों पर चर्चा हुई। 27 को मंजूरी दी गई, जबकि सफर्क और बोर-टू-डोर कचरा वाहन को लेकर पार्षदों ने जमकर सवाल उठाए। भाजपा और निर्दलीय पार्षदों ने कचरा गाड़ियों के टेंडर और खराब बाहनों पर आपत्ति जताई। इस पर पदाधिकारियों ने कहा कि 10 साल पुराने वाहनों को रिप्लेस किया जाएगा और खराब गाड़ियों की मरम्मत कर फिर से दौड़ाया जाएगा। वहीं विकास कार्यों से जुड़ी फाइलों को लेकर अधिकारियों ने नियमानुसार कार्रवाई की बात कही। इस सम्मेलन में नपाध्यक्ष छाया जोशी, उपाध्यक्ष भोलू कर्मा, सीएमओ कमला कौल, सभापति धीरेंद्र चौहान, सहायक यंत्री मनीष महाजन सहित अन्य पार्षद और विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
संपत्तिकर बढ़ोतरी पर फिलहाल रोक
नपा ने 2025-26 में संपक्तिकर बढ़ाने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन परिषद ने फिलहाल इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया। शासन के निर्देशों पर अभी पुनर्विचार होगा। वहीं उपभोक्ता शुल्क के तहत सीवरेज लाइन का काम पूर्ण होने पर वहां के रहवासियों से सीवरेज सेवा शुल्क लिया जाएगा। इसकी दर निर्धारित की गई। बस स्टैंड क्षेत्र में बनी दुकानों की छत पर पत्रकारों के लिए आवंटित करने के लिए प्रस्ताव स्वीकृति के लिए भेजेंगे।