मप्र के इस जिले में 4 करोड़ से चौड़ी होगी बिस्टान और कसरावद रोड, दामखेड़ा विस्तार कॉलोनी में देंगे भूखंड, छूट को लेकर भेजा प्रस्ताव
MP News: मध्य प्रदेश राज्य के खरगोन जिले में नगर पालिका द्वारा बिस्टान रोड को बिस्टान नाका क्षेत्र क्षेत्र से महर्षि स्कूल तक और कसरावद रोड पर बिजली कंपनी कार्यालय से टेमला रोड फांटे तक रोड चौड़ीकरण और डिवाइडर निर्माण किया जाएगा। दोनों रोड के लिए 4 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। इसके साथ ही शहर के सौंदर्याकरण में बाध बन रहे पुराने निर्माण को भी हटाया जाएगा। इसके लिए भी परिषद ने स्वीकृति दी है।
दामखेड़ा विस्तार कॉलोनी में देंगे भूखंड, छूट को लेकर भेजा प्रस्ताव
नवग्रह कॉरिडोर निर्माण के दौरान नपा के 11 कर्मचारियों के भूखंड कॉरिडोर में आए है। परिषद ने दामखेड़ा में नपा की विस्तार कॉलोनी में भूखंड देने की स्वीकृति दी। गायत्री मंदिर तिराहे स्थित जमीन पर कमर्शियल कॉम्पलेक्स के लिए जिला प्रशासन ने नपा से 3 करोड़ 21 लाख 3 हजार 600 रुपए की प्रीमियम जमा करने के निर्देश दिए। संबंधित जमीन नगरीय क्षेत्र में होने से शासन से प्रीमियम में छूट की मांग को लेकर भोपाल प्रस्ताव भेजा है