Movie prime

New Six Lane Highway: मप्र के इस जिले में किया जा सकता है नेशनल हाईवे को सिक्स लाइन हाईवे में तब्दील, मांग हुई तेज

 

MP News: मध्य प्रदेश राज्य में नेशनल हाईवे को सिक्स लाइन हाईवे में तब्दील करने हेतु मांग ने एक बार फिर जोर पकड़ दिया है। जानकारी के अनुसार प्रदेश के भिंड जिले में शहर से निकलने वाले नेशनल हाईवे को स्थानीय लोगों की मांग को देखते हुए सरकार सिक्स लेन हाईवे में तब्दील कर सकती है।

भिंड शहर में नेशनल हाईवे को सिक्स लेन हाईवे में तब्दील करने हेतु किसान नौजवान मंच के सदस्यों ने जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह भदौरिया के नेतृत्व में सोमवार को राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान जिलाध्यक्ष भदौरिया ने किसानों की मांग भी उठाई। उन्होंने कहा कि राज्यपाल से हमारी मांग है कि भिंड जिले में खाद का संकट छाया हुआ है।

किसानों को खाद नहीं मिल रहा है। खाद के लिए उनको लंबी-लंबी लाइनों में लगना पड़ रहा है। खाद न मिलने की वजह से रबी सीजन की बोवनी भी पिछड़ रही है। 

नेशनल हाईवे 719 को सिक्स लाइन हाईवे में तब्दील करने हेतु मांग हुई तेज

भिंड शहर से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 719 को सिक्स लाइन हाईवे में तब्दील करने हेतु किसान नौजवान मंच ने आवाज उठाई है। इसके अलावा किसान नौजवान मंच ने भिंड में अटल औद्यौगिक कॉरिडोर बनाया जाने की मांग भी की है। जिला अध्यक्ष ने कहा कि भिंड जिले से निकले नेशनल हाइवे 719 को सिक्स लेन बनाया जाए क्योंकि वर्तमान में हाइवे की चौड़ाई कम होने से आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं।

भिंड शहर में सैनिक स्कूल खोला जाए। मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू कराया जाए। इसके अलावा जिले की सड़कों पर बड़ी संख्या में आवारा मवेशी घूम रहे हैं। इस समस्या का निराकरण किया जाए।