MP के इस शहर में कल मुख्य मार्गों पर रूट रहेगा डाइवर्ट, प्रशासन ने बनाए पांच अस्थाई बस स्टैंड, जानिए वजह
MP News: मध्य प्रदेश राज्य के एक शहर में कल रूट डायवर्ट होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। जानकारी के अनुसार कल 11 अगस्त को प्रदेश के खरगोन शहर में अधिष्ठाता भगवान सिद्धनाथ महादेव सोमवार को शहर भ्रमण पर निकलेंगे। 57वें वर्ष में सिद्धनाथ महादेव मंदिर से यात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए निकलेगी। इस दौरान झांकियां, अखाड़े, अलग-अलग नृत्य दल के साथ 3 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना हैं। इसके चलते ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस-प्रशासन ने डायवर्सन प्लान और पार्किंग व्यवस्था जारी कर दी है। भारी वाहनों को सुबह 8 बजे से शहर में प्रवेश नहीं मिलेगा, जबकि यात्रियों के लिए 5 अस्थाई बस स्टैंड और 4 पार्किंग स्थल पर वाहन खड़े करने की व्यवस्था की गई है। छोटे वाहन डायवर्सन रूट से आवाजाही कर सकेंगे।
यहां से निकल सकेंगे वाहन
खंडवा-बुरहानपुर से आने वाली बसों के लिए प्रेसीडेंट होटल के सामने अस्थायी बस स्टैंड बनाया है। अन्य वाहन नूतन ननगर, नगर, बिस्टान रोड होकर पुराने पुल से औरंगपुरा चौराहा वाले से निकलेंगे।
सनावद-गोगांवा से आने वाले बसें आरटीओ कार्यालय परिसर में अस्थायी बस स्टैंड पर जाएगी। अन्य वाहनों के लिए वृंदावन कॉलोनी से प्रेसीडेंट होटल व्हाया औरंगपुरा से निकल सकेंगे।
इंदौर, बड़वानी से आने वाली बसों के लिए नवगृह मेला मैदान में अस्थायी बस स्टैंड रहेगा। छोटे वाहन पुराना पुल, छोटी मोहन टॉकीज से बिस्टान व खंडवा रोड पर निकल सकेंगे।
बिस्टान-भगवानपुरा से आने वाली बसों के लिए अनाज मंडी में अस्थायी बस स्टैंड रहेगा। छोटे वाहन बिस्टान नाका, छोटी मोहन टॉकीज, पुराने पुल से औरंगपुरा चौराहा तक निकलेंगे।
मुख्य झांकी से बंटेगा 12 क्विंटल प्रसाद
समिति के प्रकाश भावसार ने बताया झांकी से 12 क्विं. प्रसादी वितरण होगा। चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष कैलाश अग्रवाल ने व्यापारी संगठनों से प्रतिष्ठान बंद रख शिव डोला में शामिल