Movie prime

जनसुनवाई में अंबेडकर पार्क निर्माण और जमीन पर कब्जा हटाने की मांग उठी

 

Chhatarpur News: लवकुशनगर में 29 जुलाई को पहली बार जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन जनपद कार्यालय में किया गया। जनसुनवाई में कलेक्टर पार्थ जैसवाल और जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार मौजूद रहीं। इस दौरान लोगों ने अपनी समस्याएं अधिकारियों के सामने रखीं।

भीम आर्मी के पदाधिकारी दलजीत सिंह राजपूत अपने समर्थकों के साथ नए बस स्टैंड से दंडवत करते हुए जनपद कार्यालय पहुंचे और परिसर के बाहर शांतिपूर्वक बैठकर अंबेडकर पार्क निर्माण की मांग उठाई। उन्होंने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लवकुशनगर में अंबेडकर पार्क बनाने की घोषणा की थी, लेकिन आज तक उसका निर्माण नहीं हुआ।

इसके साथ ही उन्होंने झूमर हार में दलित समुदाय की जमीन पर कब्जा होने की बात कहते हुए उसे मुक्त कराने की मांग की। कलेक्टर से मिलने का आश्वासन मिलने के बाद वे शांत हुए।जनसुनवाई के बाद कलेक्टर ने जनपद कार्यालय परिसर में अपनी मां के नाम पौधारोपण किया और बाहर खड़े लोगों से भी आवेदन लिए।

इसके बाद वे माता बंबरबेनी तीर्थ स्थल पहुंचे और वहां निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार ने जनपद कार्यालय में अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक लेकर जरूरी निर्देश दिए।

इस जनसुनवाई में कुल 174 आवेदन आए, जिनमें राजस्व, शिक्षा, पुलिस, खाद्यान्न वितरण और अन्य विभागों से जुड़े मुद्दे शामिल थे। कुछ शिकायतों का मौके पर ही निराकरण कर दिया गया, जबकि बाकी मामलों पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए।