Movie prime

MP में 5 लाख से अधिक राशि वाले बकायादारों के नाम के पोस्टर लगेंगे चौराहों पर, कुर्की की भी तैयारी हुई शुरू 

 

MP News: मध्य प्रदेश राज्य में पांच लाख रुपए से अधिक के बकाएदारों की सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए बिजली कंपनी उनके फोटो व नाम के बैनर चौराहों पर लगाएगी। इसके बाद भी पैसा जमा किया तो चल-अचल संपत्ति की कुर्की की जाएगी। बिजली कंपनी को खरीदी गई बिजली का पैसा भी पूरा नहीं मिल पा रहा है। प्रदेश के मुरैना जिले में जुलाई महीने की बात करें तो 70 करोड़ की मांग के विपरीत बिजली कंपनी को 19 करोड़ रुपए का राजस्व मिल सका है। इसमें 10 करोड़ रुपए कनेक्शन काटने की कार्रवाई के बाद जमा कराए गए हैं। दो करोड़ रुपए शिक्षा विभाग ने जमा कराए हैं और एक करोड़ रुपए का राजस्व नगरीय निकायों से प्राप्त हुआ है। 6 करोड़ रुपए जिलेभर के घरेलू उपभोक्ताओं की तरफ से प्राप्त हुआ है। 

कंपनी के प्रबंध संचालक ने बकाएदारों के पोस्टर लगाने हेतु दिए निर्देश

राजस्व कम मिलने से नाराज बिजली कंपनी के प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल ने निर्देश दिए हैं कि पांच लाख रुपए से अधिक के बकाएदारों के नाम व फोटो पलेक्स बैनरों के माध्यम से चौराहों पर सार्वजनिक किए जाएं। इसके बाद भी बड़े बकाएदार बकाया एरियर जमा नहीं करते तो उनकी चल या अचल संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की जाए। राजस्व वसूली को लेकर कलेक्टर अंकित अस्थाना ने भी बिजली कंपनी को सहयोग प्रदान करने के लिए कहा है।

प्रदेश के संभालगढ़ में बीते शुक्रवार 42 लोगों पर हुआ था बिजली चोरी का केस

बिजली कंपनी की टीम ने शहर के विभिन्न इलाकों में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 42 लोग चोरी से बिजली का उपयोग करते पाए गए। जिनके खिलाफ पुलिस थाने में बिजली चोरी के प्रकरण दर्ज कराए गए हैं। इस दौरान पिपरघान रोड, पंजाबी बाग कॉलोनी, सुनहरा रोड, कटरा बाजार, बिजली घर के आसपास सघन चेकिंग की गई। इस दौरान 10 से अधिक व्यवसायिक परिसर में ओवरलोड बिजली का उपयोग होते पाया गया, वहीं 42 लोग चोरी की बिजली का उपयोग करते पाए गए। जिनके खिलाफ बिजली चोरी के प्रकरण दर्ज कराए गए। कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में सफेद तार पाए गए। जिन्हें जलाकर नष्ट किया गया। बिजली कंपनी की इस कार्रवाई में प्रबंधक शहर राजीव शर्मा, विजय आहुजा, सहायक प्रबंधक शहर अनित पवार, सहायक प्रबंधक झुंडपुरा सुमित वर्मा, सहायक प्रबंधक ग्रामीण, एके बिंद सहायक प्रबंधक सुजर्मा, दुर्गेश गौतम, सहायक प्रबंधक पहाड़गढ़ रघुवीर मीणा प्रमुख रूप से शामिल थे।