Movie prime
दमोह में महाकाल मंडली के युवा कर रहे नि:स्वार्थ सेवा, हर दिन संभाल रहे पूजा से लेकर प्रसाद तक की व्यवस्था
 

Damoh News: सावन माह में दमोह स्थित श्री शिव साई बेलाताल टापू मंदिर में श्रद्धा और सेवा का अनोखा संगम देखने को मिल रहा है। यहां चल रहे मासीय पार्थिव शिवलिंग निर्माण कार्यक्रम में महाकाल मंडली के 50 से ज्यादा युवा पूरी निष्ठा और बिना किसी स्वार्थ के सेवा में लगे हैं।

हर दिन सैकड़ों श्रद्धालु मंदिर पहुंचकर मिट्टी से शिवलिंग बनाते हैं और रुद्राभिषेक करते हैं। इन युवाओं का समूह सुबह 7 बजे से मंदिर में आकर सफाई, पूजन सामग्री तैयार करना, जलपान कराना, प्रसाद वितरण, पूजा थाली सजाना जैसे हर जरूरी काम संभालता है। वे कोई शुल्क नहीं लेते और यह सेवा शिव विसर्जन तक लगातार जारी रहती है।

युवाओं ने बताया कि यह सेवा उन्हें आत्मिक शांति देती है और समाज में भाईचारे का संदेश फैलाती है। महिलाओं को मिट्टी देना, पूजन के लिए सहयोग करना और परिसर की सफाई जैसे काम भी वे पूरे मन से करते हैं।महाकाल मंडली के सदस्य धार्मिक आयोजनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और समाज को सकारात्मक दिशा देने का प्रयास करते हैं। मंदिर समिति और श्रद्धालु भी इनकी पहल की सराहना कर रहे हैं।