तालाब में डूबे विसर्जन कुंड, ताजिया और गणेश प्रतिमा विसर्जन में आ सकती है दिक्कत
Tikamgarh News: टीकमगढ़ का महेंद्र सागर तालाब इस बार पूरी क्षमता से भर गया है। पानी का स्तर इतना बढ़ गया कि एक्सीलेंस कॉलेज और बायपास रोड के पास बने दोनों विसर्जन कुंड पूरी तरह पानी में डूब गए हैं। रेलिंग तक पानी चढ़ने से अब सिर्फ पिलर नजर आ रहे हैं, जिससे यहां विसर्जन करना खतरनाक हो गया है।
तीन दिन बाद चहल्लुम पर्व पर ताजियों का विसर्जन होना है और इसके बाद गणेश प्रतिमाओं का, लेकिन बढ़ा जलस्तर और कुंडों का डूबना बड़ी समस्या बन सकता है। तेज बारिश और हवा से कुंड के पास खड़ा सूखा पेड़ भी गिर चुका है, जिसे अब तक नहीं हटाया गया। प्रशासन से तुरंत व्यवस्था बनाने की जरूरत है, ताकि विसर्जन सुरक्षित और व्यवस्थित हो सके।
इसके अलावा, विसर्जन घाट के पास अतिक्रमण की समस्या भी बढ़ रही है। यहां कुछ लोगों ने गुटखा-सिगरेट की दुकान, फोटो कॉपी और स्टेशनरी सामान रखने के नाम पर गुमटियां खड़ी कर ली हैं। बायपास से भारी वाहनों की आवाजाही, पास में कॉलेज और स्कूल होने के कारण यहां दिनभर भीड़ रहती है।
गुमटियों के कारण लोग सड़क किनारे खड़े होकर काम कराते हैं, जिससे यातायात बाधित होता है और दुर्घटना का खतरा बढ़ता है। समय पर कार्रवाई न होने से इन गुमटियों की संख्या लगातार बढ़ रही है और विसर्जन कार्यक्रम के दौरान ये अतिक्रमण भीड़ और जाम की वजह बनते हैं।