Movie prime

झांझर तालाब में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन, भक्तों में उत्साह

 

Burhanpur News: दस दिवसीय गणेश उत्सव का समापन सोमवार को श्रद्धा और उल्लास के साथ हुआ। निंबोला व आसपास के ग्रामीण इलाकों से मंडल सदस्य बैंड-बाजों और आतिशबाजी के बीच शोभायात्रा निकालकर प्रतिमाओं को झांझर तालाब तक लाए। यहां सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक बड़ी प्रतिमाओं का क्रेन की मदद से विधिविधानपूर्वक पूजन और आरती कर विसर्जन किया गया।

सिर्फ झांझर तालाब में ही 10 से अधिक बड़ी प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ। वहीं निंबोला और धुलकोट क्षेत्र में पिछले दो दिनों में सार्वजनिक गणेश उत्सव समितियों द्वारा कुल 66 प्रतिमाएं विसर्जित की गईं। पूरे आयोजन के दौरान पुलिस बल तैनात रहा और सुरक्षा व्यवस्था संभाली।