Movie prime

जिले के खदान क्षेत्र में अवैध रेत खनन और ट्रक से यूपी तक पहुंचाई जा रही बालू

 

Chhatarpur News: पन्ना जिले में रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। कुछ समय पहले प्रशासन ने बारिश के दौरान नदी-तालाबों में रेत उत्खनन पर प्रतिबंध लगा दिया था, लेकिन इसका असर दिखाई नहीं दे रहा। प्रतिदिन अजयगढ़ से पन्ना तक सैकड़ों ट्रालियां और डंपर रेत से भरे सड़कों पर दौड़ते देखे जा रहे हैं। पन्ना-अजयगढ़ बाइपास पर भी लगातार रेत से भरे वाहन गुजर रहे हैं, जिससे यह सवाल उठता है कि प्रतिबंध के बावजूद रेत कहां से आ रही है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि खनिज विभाग और जिला प्रशासन अवैध उत्खनन में लिप्त लोगों को संरक्षण दे रहे हैं। जब अधिकारियों से जानकारी मांगी जाती है, तो वह बहाने बनाते हैं कि यह पूर्व में डंप की गई रेत है। प्रतिदिन पन्ना के खदानों से रेत भरकर उत्तर प्रदेश भेजी जा रही है।

अजयगढ़ तहसील के ग्राम पंचायत रामनई और बरौली में यूरिका माइन्स ने भारी मशीनों से भूमि को पूरी तरह छलनी कर दिया है। अवैध उत्खनन रात-दिन जारी है और रेत सीधे यूपी भेजी जा रही है। जानकारी के अनुसार, पिटपास सतना-छतरपुर दिखाया जाता है, लेकिन बालू रामनई क्षेत्र की ही होती है।

इस मामले पर पन्ना कलेक्टर ने कहा कि टीम भेजकर जल्द ही जांच कर कार्रवाई कराई जाएगी।