Movie prime

डामरीकरण सड़क निर्माण में शोल्डर पुराई के लिए ठेकेदार द्वारा अवैध खनन

 

Chhatarpur News: बड़ामलहरा जनपद की वर्मा पंचायत में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत डामरीकरण सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। सड़क निर्माण की गुणवत्ता और पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि शोल्डर पुराई के लिए ठेकेदार द्वारा अवैध मुरम खनन किए जाने की जानकारी सामने आई है। इस अवैध खनन से शासन को लाखों रुपए के राजस्व का नुकसान हो रहा है।

जानकारी के अनुसार हरदोटा से वर्मा तक लगभग ढाई किलोमीटर लंबाई की सड़क बनाई जा रही है। इस निर्माण का ठेका मोदी कंस्ट्रक्शन, टीकमगढ़ को दिया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार रात के समय जेसीबी मशीनों से सैकड़ों ट्रॉली मुरम शासकीय भूमि से निकाल रहा है और उसी से सड़क के शोल्डर की पुराई की जा रही है।

गांव के निवासी स्पेश सिंह ने बताया कि निर्माण स्थल पर परियोजना से संबंधित कोई सूचना बोर्ड भी नहीं लगाया गया है। इससे साफ है कि निर्माण कार्य लापरवाही और मनमानी तरीके से किया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद प्रशासन की ओर से कार्रवाई नहीं हुई। इससे ग्रामीणों में नाराजगी है।

ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार और कुछ अधिकारियों के बीच मिलीभगत के कारण अवैध खनन पर रोक नहीं लग पा रही है। यदि यह कार्य इसी तरह चलता रहा तो सड़क की गुणवत्ता प्रभावित होगी और कुछ ही वर्षों में यह खराब हो जाएगी।

इस मामले पर एसडीएम आयुष ने कहा कि आपके माध्यम से यह जानकारी मिली है। संबंधित विभाग को जांच के निर्देश दिए जाएंगे और यदि अवैध खनन की पुष्टि होती है तो दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।