Movie prime

MP के शिवपुरी जिले में किया अवैध क्लीनिक सील

 

Shivpuri News: जिले में अवैध रूप से संचालित क्लिनिकों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग का अभियान लगातार जारी है। सोमवार को नरवर में डॉ. द्वारका क्लिनिक को सील कर दिया गया, जबकि करैरा में जैसवाल डेंटल क्लिनिक के संचालक को पंजीयन कराने की चेतावनी दी गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय ऋषिश्वर ने बताया कि अवैध स्वास्थ्य संस्थानों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। नरवर में लोढ़ी माता मंदिर के पास संचालित डॉ. द्वारका क्लिनिक की सूचना पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी के नेतृत्व में छापामार दल ने कार्रवाई की।

क्लिनिक में 5-6 मरीज उपचाररत मिले। जब संचालक से चिकित्सकीय योग्यता और पंजीयन दस्तावेज मांगे गए, तो वह कोई वैध प्रमाण नहीं दिखा सके। इसके बाद मरीजों को सरकारी अस्पताल भेजकर विलनिक को सील कर दिया गया। इसी कड़ी में करैरा में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अलका त्रिवेदी के नेतृत्व में मलेरिया अधिकारी लालजू शाक्य और फार्मासिस्ट सोमनाथ गौतम की टीम ने जैसवाल डेंटल क्लिनिक की जांच की। जांच में चिकित्सकीय योग्यता के प्रमाण तो सही पाए गए, लेकिन क्लिनिक का पंजीयन नहीं था। इस पर संचालक डॉ. पंकज जैन को 15 दिन में दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।