Movie prime

गड्ढा नहीं भरा तो बीच सड़क पर बैरिकेड रख दिया, राहगीरों को हो रही परेशानी

 

Tikamgarh News: टीकमगढ़ से बंधा तिगैला तक बनाई जा रही 58 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य बारिश शुरू होते ही रोक दिया गया। सड़क अधूरी रहने और लगातार बारिश के कारण कई जगहों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिससे रास्ता बेहद खराब हो गया है। इससे बाइक सवार और अन्य वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है।

सबसे खराब हालत बुड़ेरा तिगैला के पास देखने को मिली, जहां सड़क के बीच बने गड्ढे को भरने की बजाय उस पर बैरिकेड रख दिया गया है। इससे न सिर्फ खतरा बढ़ गया है बल्कि आने-जाने वालों के लिए रास्ता और भी संकरा और खतरनाक हो गया है।

स्थानीय लोग बार-बार शिकायत कर रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार विभाग की ओर से कोई सुधार नहीं किया जा रहा।