Movie prime

पति पर सरकारी योजनाओं और छात्रवृत्ति की रकम हड़पने का आरोप, पत्नी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई

 

Shivpuri News: इंदरगढ़ में एक महिला ने अपने पति के खिलाफ आर्थिक धोखाधड़ी और डिजिटल फ्रॉड की शिकायत दर्ज कराई है। 24 वर्षीय दीक्षा कुशवाह ने बताया कि शादी के कुछ समय बाद ही पति और ससुराल वालों ने दहेज की मांग शुरू कर दी थी और शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। इस संबंध में पहले ही दहेज प्रताड़ना का मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है।

दीक्षा ने बताया कि वर्ष 2023 में पति ने उसके नाम से पंजाब नेशनल बैंक में खाता खुलवाया और उस खाते से जुड़ा मोबाइल नंबर अपने नाम कर लिया। इसके बाद से लाड़ली बहना योजना के तहत हर महीने 1250 रुपए और छात्रवृत्ति के रूप में 24 हजार रुपए खाते में जमा हुए। आरोप है कि अब तक पति ने कुल 54 हजार रुपए हड़प लिए हैं, जिसमें 30 हजार लाड़ली बहना योजना की राशि और 24 हजार रुपए छात्रवृत्ति की रकम शामिल हैं।

दीक्षा ने थाने में आवेदन देकर कहा कि वह इस धोखाधड़ी के खिलाफ कार्रवाई चाहती हैं। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में परिवार और सरकारी योजनाओं की सुरक्षा पर ध्यान देने की आवश्यकता जताई जा रही है, ताकि ऐसे मामलों को रोका जा सके और महिलाओं के हित सुरक्षित रहें।