छतरपुर जिले के अस्पताल जाने वाले रास्ते पर बड़ा गड्ढा, हादसों का खतरा बढ़ा
Chhatarpur News: छतरपुर जिले के बिजावर क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक जाने वाले रास्ते पर बड़ा गड्ढा बन गया है। यह गड्ढा डाकखाना चौराहे के पास स्थित है और हाल ही में हुई बारिश के बाद इसकी गहराई और चौड़ाई और बढ़ गई है, जिससे वहां से निकलना मुश्किल हो गया है।
गड्ढे की वजह से मरीजों और आम लोगों को अस्पताल पहुंचने में परेशानी हो रही है। खासकर आपात स्थिति में जब एंबुलेंस या चार पहिया वाहन तेज़ी से अस्पताल की ओर जाते हैं, तो कई बार गड्ढे के कारण हादसे हो जाते हैं।
स्थानीय लोगों ने कई बार इसकी शिकायत की, लेकिन अब तक कोई मरम्मत नहीं हुई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ डॉ. महेश त्रिवेदी ने बताया कि सड़क सुधार को लेकर विभागीय अधिकारियों को पत्र भेजा गया है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
ग्रामीणों और मरीजों ने मांग की है कि अस्पताल के इस मुख्य मार्ग को तुरंत ठीक किया जाए, ताकि किसी बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके।