छत्तरपुर में समग्र केवायसी की प्रगति में भारी गिरावट, दो माह में 99,977 नाम पोर्टल से डिलीट
Chhatarpur News: मध्यप्रदेश सरकार ने समग्र आईडी को महत्वपूर्ण दस्तावेज मानते हुए सभी नागरिकों का 100% आधार केवायसी करने के निर्देश दिए थे। लेकिन छत्तरपुर जिले में अब तक केवायसी केवल 77% ही पूरी हो पाई है। इसके बावजूद नगर पालिका ने दो माह में अपनी प्रगति बढ़ाने के लिए 99,977 नाम पोर्टल से डिलीट कर दिए हैं। इससे प्रभावित लोग अपनी आईडी रिकवर कराने के लिए नगर पालिका के चक्कर लगा रहे हैं।
कलेक्टर पार्थ जैसवाल के आदेश के बाद नगर पालिका सीएमओ माधुरी शर्मा ने शहर के सभी वार्डों में टीम बनाकर डोर-टू-डोर सर्वे शुरू किया था। पर जब प्रगति नहीं बढ़ी, तो बिना सर्वे कुछ परिवारों के नाम डिलीट कर दिए गए। इस कारण कई ऐसे परिवार भी प्रभावित हुए, जो शहर में रहते हैं और शासन की योजनाओं का लाभ ले रहे हैं।
वार्ड 37 के रनधीर शर्मा और मोनिका कुशवाहा ने बताया कि उन्होंने परिवार की समग्र आईडी बनवाई थी, लेकिन बिना सूचना के वह डिलीट कर दी गई। इससे वे योजनाओं का लाभ पाने में परेशान हैं।
समग्र आईडी के आधार पर कई योजनाओं जैसे छात्रवृत्ति, खाद्यान वितरण, पेंशन, विवाह सहायता आदि का लाभ दिया जाता है। नाम डिलीट होने से लोग इन सुविधाओं से वंचित हो सकते हैं।
नगर पालिका के रिकॉर्ड के अनुसार जून में 2,89,790 सदस्य पोर्टल में थे, जो घटकर 1,89,813 रह गए हैं। अब तक 1,40,384 लोगों की केवायसी हुई है, जबकि 49,154 के पेंडिंग हैं। दो माह में सिर्फ 15,429 केवायसी हुई हैं और बाकी के नाम डिलीट कर दिए गए। हालांकि, जो लोग मृत्यु, विवाह या दूसरी जगह आईडी बनवा चुके हैं, उनके नाम हटाने के निर्देश थे।
इस कार्रवाई से प्रभावित लोग परेशान हैं और नगर पालिका से अपनी आईडी वापस पाने के लिए लगातार संपर्क कर रहे हैं।