रक्षाबंधन पर बसों व ट्रेनों में भारी भीड़, महिलाओं को लोकल रूटों पर परेशानी
Guna News: रक्षाबंधन पर शनिवार को जिले भर में हजारों बहनों ने मुफ्त बस यात्रा की, जिससे बसों में धक्का-मुक्की की स्थिति रही। कई बसों में क्षमता से दोगुनी सवारियां भरकर गंतव्य तक पहुंचीं। उमरी, सिरसी, मारकी मऊ, राघौगढ़, बमोरी, बदरवास, म्याना और शाढौरा जैसे लोकल रूटों पर महिलाओं को घंटों इंतजार करना पड़ा। भीड़ के चलते कई यात्री ऑटो और निजी वाहनों पर निर्भर रहे, वहीं कुछ टैक्सी चालकों ने किराया बढ़ाकर वसूला।
हनुमान चौराहे पर बस आते ही यात्री उसके पीछे दौड़ते नजर आए। म्याना का किराया टैक्सी वालों ने 75 रुपये तक लिया। इंदौर और ग्वालियर से आने वाली बसें भी पूरी तरह भरी हुई थीं। ट्रेनों में भी यही हाल रहा, इंदौर-अमृतसर ट्रेन के स्लीपर कोच तक में गैलरी यात्रियों से भरी रही, जिससे उतरने वाले यात्रियों को मुश्किल हुई। इसके बावजूद कई लोगों को बसों में लटककर सफर करना पड़ा।