MP के इस जिले में अधूरी सुविधाओं के साथ अस्पताल भवन हैंडओवर, कई जगह निर्माण अब भी अधूरा
MP News: छतरपुर जिले में चार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को सिविल अस्पताल में अपग्रेड करने के लिए करोड़ों रुपए की लागत से भवन निर्माण की स्वीकृति दी गई थी। लेकिन इनमें से एक भी अस्पताल पूरी तरह तैयार नहीं है। बड़ामलहरा का भवन अधूरी पाइप लाइन, बिजली और फिनिशिंग के बिना ही विभाग को हैंडओवर कर दिया गया है, जबकि नौगांव, लवकुशनगर और बिजावर में काम अभी अधूरा है।
बड़ामलहरा में 8 माह में तैयार होने वाला अस्पताल ढाई साल में भी अधूरा है। इसमें न लाइट फिटिंग पूरी हुई है, न ही खिड़की-दरवाजे लगे हैं। लवकुशनगर में भी दो साल पहले मंजूरी के बाद अब तक काम पूरा नहीं हो पाया है, और निर्माण में घटिया सामग्री के उपयोग की शिकायतें हैं।
नौगांव के अस्पताल में भी खिड़की, पार्टिशन और लाइट फिटिंग जैसी चीजों में गड़बड़ी सामने आई है। ठेकेदार जल्दबाज़ी में अधूरा भवन सौंपने की तैयारी में हैं। बिजावर में जगह बदलने के कारण एक साल तक काम रुका रहा, अब दो महीने पहले निर्माण शुरू हुआ है।