गृहमंत्री अमित शाह मध्यप्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर, सीआरपीएफ के कार्यक्रम में होंगे शामिल
भोपाल। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिन के लिए मध्यप्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। वह नीमच में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी सीआरपीएफ के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।
नीमच में केंद्रीय गृहमंत्री का स्वागत करने के लिए खुद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मौजूद रहेंगे। इसके बाद दोनों नेता नीमच में ही रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद अगले दिन सुबह 8 बजे सीआरपीएफ के परेड ग्राउंड में पहुंचेंगे। यहां दोनों नेता राइजिंग-डे कार्यक्रम के तहत होने वाली परेड में हिस्सा लेंगे और परेड की सलामी भी लेंगे। परेड का समापन सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर होगा। इसके बाद गृहमंत्री अमित शाह सीआरपीएफ परिसर में ही अन्य निर्धारित कार्यक्रमों में भाग लेंगे। दोपहर को लगभग 1 बजकर 35 मिनट पर वह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा का जिम्मा खुद सीआरपीएफ ही संभाल रही है। इस कार्यक्रम में सीआरपीएफ की उपलब्धियों के साथ-साथ ईमानदार एवं निष्ठावान कर्मचारियों व अधिकारियों को भी सम्मानित किया जाएगा। डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए गृहमंत्री का दौरा एक महत्वपूर्ण उपलब्धि होगा। गृहमंत्री कुछ विकास परियोजनाओं के बारे में भी उनके साथ चर्चा करेंगे।