गणेश चतुर्थी पर प्रदेश में अवकाश घोषित,बंद रहेंगे स्कुल कालेज और सरकारी दफ्तर
Aug 26, 2025, 21:45 IST
भोपाल, 26 अगस्त (इ खबर टुडे)। मध्य प्रदेश शासन ने गणेश चतुर्थी पर्व पर 27 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। इससे पहले 27 अगस्त को ऐच्छिक अवकाश घोषित किया गया था।
मध्य प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग के अवर सचिव सुभाष कुमार द्विवेदी द्वारा 26 अगस्त को हस्ताक्षरित आदेश में कहा गया है कि 21 सितंबर 2024 के आदेश में आंशिक संशोधन किया गया है। 27 अगस्त के ऐच्छिक अवकाश के स्थान पर अब श्री गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर संपूर्ण मध्य प्रदेश में सामान्य अवकाश घोषित किया गया है। आदेश की प्रतिया समस्त जिला कलेक्टरों और विभाग प्रमुखों को भेजी गई है