गरेला-मनकारी रोड पर ऊंचे स्पीड ब्रेकर बने हादसों की वजह, संकेतक बोर्ड भी नहीं लगे
Chhatarpur News: महाराजपुर क्षेत्र में छह माह पहले बनी गरेला से मनकारी रोड पर बने ऊंचे स्पीड ब्रेकर अब दुर्घटनाओं की वजह बन रहे हैं। इस सड़क पर 9 जगहों पर स्पीड ब्रेकर बनाए गए हैं, जिनकी चौड़ाई ढाई से तीन फीट है। लेकिन ऊंचाई ज्यादा होने और संकेतक बोर्ड नहीं होने के कारण वाहन चालकों को समय रहते स्पीड ब्रेकर का अंदाजा नहीं लग पाता।
खिरी तिराहा से ढिगपुरा गांव के बीच महज 20 मीटर की दूरी में दो स्पीड ब्रेकर बना दिए गए हैं। हाल ही में मजगुवा की एक महिला, कुसमा के रविकिरण नायक और चितहरी के चंद्रभान बाइक से गिरकर घायल हो चुके हैं। हादसे खासकर दोपहिया चालकों के साथ हो रहे हैं, क्योंकि अचानक उभरे स्पीड ब्रेकर से संतुलन बिगड़ जाता है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ स्पीड ब्रेकर पेड़ों की छांव में हैं और सफेद पेंट की पट्टियां भी मिट चुकी हैं, जिससे वे दिखाई नहीं देते। चार पहिया वाहन चालक भी खतरे में हैं, क्योंकि वाहन तेज रफ्तार में उछलकर अनियंत्रित हो सकते हैं।लोगों की मांग है कि इन स्पीड ब्रेकरों की ऊंचाई घटाई जाए और उचित संकेतक बोर्ड लगाए जाएं ताकि हादसों को रोका जा सके।