Movie prime

टोल बचाने भारी वाहन सारोला-हनुमंतखेड़ा रोड से होकर गुजरते, सड़क उखड़ने से ग्रामीण परेशान

 

Burhanpur News: सारोला से हनुमंतखेड़ा तक बनी सड़क तीन साल पहले बनाई गई थी, लेकिन भारी वाहनों की लगातार आवाजाही से अब यह उखड़ गई है। रोड पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं, जिससे आमजन को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों के अनुसार, बुरहानपुर-अमरावती हाईवे पर बड़गांव माफी में टोल बचाने के लिए भारी वाहन इस रोड से गुजरते हैं। इसके चलते सड़क की मरम्मत की मांग उठाई गई है, लेकिन जिम्मेदारों की ओर से अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया गया है।

किसान मुकेश महाजन, सुनील महाजन, श्रीकृष्ण पाटील, किरण मोरे, नितीन वाघे, प्रफुल्ल पाटील और उपसरपंच योगेश महाजन ने बताया कि सड़क निर्माण में गिट्टी और डामर का पर्याप्त उपयोग नहीं किया गया, न ही साइड पटरी मजबूत बनाई गई। गड्डों के कारण वाहन चलाना मुश्किल हो गया है और धूल के गुबार उड़ने से फसलों को भी नुकसान हो रहा है।

ग्रामीणों ने कहा कि दिनभर ट्राले और अन्य बड़े वाहन इस मार्ग से गुजरते हैं, जिससे सड़क पर आवाजाही और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। अधिकतर वाहन गुजरात जाते हैं और टोल टैक्स बचाने के लिए इस रोड का उपयोग करते हैं, जबकि दर्यापुर-सिरपुर हाईवे पर भी समान मार्ग है, लेकिन वहां से वाहन कम गुजरते हैं।

स्थानीय लोगों ने मांग की है कि यहां से गलत तरीके से निकल रहे वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई जाए और सड़क की मरम्मत कराई जाए, ताकि क्षेत्रवासियों को सुरक्षित और आसान आवाजाही सुनिश्चित हो सके।