16 सितम्बर तक मप्र के इन जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने राज्य के लोगों को किया सावधान
MP Weather : सितंबर के महीने में भी मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा। राज्य के लोगों को अभी बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो 16 सितंबर तक राज्य में झमाझम बारिश होगी।
बंगाल की खाड़ी में एक नया सिस्टम बना है जिसकी वजह से राज्य में भारी बारिश हो रही है। राज्य में एक लो प्रेशर एरिया बना हुआ है जिसकी वजह से उमेश भरी गर्मी के साथ-साथ बारिश भी हो रही है।
16 तारीख तक भोपाल बैतूल नर्मदा पुरम और सागर संभाग में सबसे ज्यादा बारिश होगी। बारिश होने राज्य में एक बार फिर से परेशानियां बढ़ने लगी है। नर्मदा नदी में उफान देखने को मिल रही है वहीं जगह-जगह पर पानी भर गया है जिससे आवागमन में भी परेशानी होने लगी है।
इन जिलों में होगी बारिश
- मंडला, आगर मालवा, राजगढ़ और खंडवा में बिजली व मध्यम बारिश।
- श्योपुर, गुना, अशोकनगर, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, विदिशा, सीहोर, भोपाल, रायसेन, नर्मदापुरम,पचमढ़ी, बैतूल, छिंदवाड़ा, शाजापुर, देवास में हल्की बारिश।
इन जिलों में चलेगी तूफानी हवाएं
बैतूल नर्मदा पुरम छिंदवाड़ा शाजापुर देवास में तूफानी हवाएं चलने का अलर्ट मौसम वैज्ञानिकों ने जारी किया है। इन जिलों में मौसम बिगड़ने वाला है। एक तरफ जहां बारिश का अलर्ट जारी किया गया है वहीं दूसरी तरफ राज्य के कई जिलों में उमेश भरी गर्मी ने भी लोगों का जीना मुहाल करके रखा है। हालांकि 16 अक्टूबर के बाद राज्य में बारिश बेहद कम हो जाएगा और धीरे-धीरे ठंड भी पड़ने लगेगी।
मौसम वैज्ञानिकों ने इस बार मध्य प्रदेश में भयंकर ठंड का आलोट भी जारी किया है।राज्य में इस बार हर साल से अधिक ठंड पड़ने वाली है। सितंबर के अंत तक मध्य प्रदेश में मानसून की विदाई हो जाएगी इसके बाद राज्य के लोगों को बारिश से राहत मिलेगी लेकिन अक्टूबर के पहले हफ्ते से ही ठंड की शुरुआत हो जाएगी।