Movie prime

तेज बारिश और हवा से धान की फसल प्रभावित

 

Harda News: हंडिया क्षेत्र में बीते दो दिनों से शाम के समय तेज बारिश हो रही है। लगातार हुई बारिश की वजह से सोयाबीन की फसल पहले ही खराब हो चुकी है। अब धान की फसल भी बारिश और तेज हवा के कारण प्रभावित होने लगी है। रविवार को आंधी के साथ भारी पानी गिरने से किसान कमलेश भट्ट के खेत में धान की फसल झुक गई और आड़ी हो गई। इसी तरह डुमलाय के किसान अवधेश तिवारी के खेत में भी स्थिति ऐसी ही रही।

किसानों को अब अपने खेतों में नुकसान की संभावना को लेकर चिंता सताने लगी है। रात्रि में लगातार झमाझम बारिश के कारण कई धान के खेतों में पानी भर गया। इसके अलावा सुबह बेसवा चौकी से डुमलाय जाने वाले मार्ग और हीरापुर मार्ग पर भी पानी भरा हुआ था, जिससे लोग आने-जाने में दिक्कत का सामना कर रहे हैं। किसान अब मौसम के बदलते हालातों पर नजर रखे हुए हैं और आशंका जताई जा रही है कि यदि बारिश जारी रही तो फसल को और भी नुकसान हो सकता है।