तेज बारिश और आंधी से तबाही, खेतों में फसलें चौपट, अस्पताल तक पानी से घिरा
Burhanpur News: मंगलवार को दिन में हल्की बारिश के बाद रात में मौसम अचानक बिगड़ गया। करीब दो बजे के बाद मूसलाधार बारिश शुरू हुई और सुबह तक जारी रही। रातभर में लगभग 73 मिमी पानी गिरा, साथ ही चली तेज आंधी ने खेतों में खड़ी केला, मक्का और हल्दी जैसी फसलों को पूरी तरह बर्बाद कर दिया। कई नाले उफान पर आकर खेतों में घुस गए और फसलों को बहाकर ले गए। बुधवार सुबह किसान जब खेतों तक पहुँचे तो चारों तरफ नुकसान ही नजर आया, जिससे उनका मन भर आया।
बारिश का असर शहर पर भी पड़ा। जिला अस्पताल के बरामदों और गलियारों में पानी भर गया। कर्मचारी देर रात से सुबह तक पानी निकालते रहे, जिससे सामान्य कामकाज बाधित हुआ। संयुक्त जिला कार्यालय परिसर के मुख्य द्वार पर भी पानी भरने से लोगों को आवाजाही में कठिनाई हुई।
ग्रामीण इलाकों में हालात और भी खराब रहे। कई जगहों पर लोग उफनते नालों को पार करने को मजबूर हुए। यात्रियों से भरी बसें और लोडिंग वाहन तक बहाव के बीच से निकाले गए, लेकिन इन्हें रोकने वाला कोई जिम्मेदार मौजूद नहीं था। लोगों ने बताया कि दिनभर बादल छाए रहे और बारिश की आशंका बनी रही, लेकिन असली मूसलाधार बरसात रात में ही हुई।
अचानक मौसम की मार ने जहां किसानों को आर्थिक नुकसान पहुँचाया है, वहीं शहर में जलभराव से आमजन परेशान हैं। लोग उम्मीद कर रहे हैं कि प्रशासन राहत और आवश्यक मरम्मत कार्य में तेजी लाए, ताकि आने वाले दिनों में स्थिति और न बिगड़े।