Movie prime

अगले तीन दिन एमपी के इन 19 जिलों में अतिभारी बारिश की चेतावनी जारी, इन जिलों में चलेंगी तूफानी हवाएं 

 

Madhya Pradesh weather news: मध्य प्रदेश में मानसून की विदाई का समय आ गया है लेकिन मानसून का असर अभी भी दिख रहा है। राज्य के कई जिलों में अभी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है और बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। बारिश के वजह से लोगों का जीना दुबभर हो गया है और कई जिलों में तो मूसलधार बारिश हो रही है।

 अगले 7 दिनों तक बिगड़ रहेगा मौसम 

 आज गुरुवार को भी राज्य के कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है और कुछ जिलों में बादलों का डेरा जमा हुआ है। राज्य में धूप छांव का खेल जारी है वहीं कई जगह बूंदाबांदी और उमेश भरी गर्मी से लोग परेशान ह। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले 7 दिनों तक राज्य में मौसम बिगड़ रहेगा।

 आज गुरुवार को राज्य के कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी हुई है। राज्य में नई सिस्टम बनने की वजह से बारिश हो रही है। सबसे ज्यादा बारिश बुरहानपुर में हुई है वहीं नेपानगर में भी ज्यादा बारिश हुई है इसके साथ ही साथ सागर में भी बारिश हुई है।

 मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अलीराजपुर झाबुआ तर ग्वालियर दतिया भिंड सिंगरौली सीधी रीवा मऊगंज सतना अनूपपुर जबलपुर में भारी बारिश हो सकती है।

 मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि आप खुले मैदाने और पेड़ के नीचे खड़े होकर नहीं रहे क्योंकि बिजली गिरने का खतरा है वहीं निचले इलाकों में पानी भरने की भी आशंका है। ज्यादा बारिश होने पर किसानों को खेत में न जाने का आदेश दिया गया। राज्य में 21 सितंबर तक भारी बारिश होगी।