Movie prime

MP के इन जिलों में आज होगी जोरदार बारिश, तूफानी हवाएं चलने का अलर्ट जारी 

 

MP Weather Alert: मध्य प्रदेश में जोरदार बारिश हो रही है। मौसम वैज्ञानिकों ने आज भी राज्य के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। राज्य के लोगों को अभी बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है। झमाझम होने वाली बारिश की वजह से लगातार परेशानियां बढ़ती जा रही है वहीं कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं।


 मध्य प्रदेश में बारिश 

 मध्य प्रदेश के भोपाल सागर इंदौर रीवा सहित कई जिलों में जमकर बारिश हो रही है। एक तरफ उमस भरी गर्मी वहीं दूसरी तरफ रुक रुक कर होने वाली बारिश लोगों की परेशानियां बढ़ा रही है।

इन जिलों में अगले चार दिनों तक होगी बारिश

मुरैना, भिंड, जबलपुर, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर, कटनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, नरसिंहपुर, सिवनी, बालाघाट, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बैतूल, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, नर्मदापुरम, रायसेन, विदिशा, भोपाल, सीहोर, खरगोन, इंदौर, धार, देवास, बड़वानी, अलीराजपुर, और झाबुआ,अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, सीहोर, भोपाल, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, पांढुर्णा, सिवनी, छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट और डिंडोरी जिलों में अगले 4 दिनों तक भारी बारिश होने वाली है।


फसलों का मुआवजा देगी मोहन सरकार

 मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घोषणा किया है कि जिन किसानों की फसल बर्बाद हुई है सरकार उन्हें मुआवजा देगी। राज्य में केले की फसल पूरी तरह से बारिश के वजह से बर्बाद हो चुकी है जिसे लेकर सरकार ने सर्वे का आदेश जारी किया है। नुकसान की पूरी जानकारी मिलने के बाद सरकार सबके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करेगी।

 मध्य प्रदेश में अभी बारिश से लोगों को राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विज्ञान को की माने तो अभी 10 दिनों तक ऐसे ही बारिश होती रहेगी वहीं सितंबर के महीने में भी राज्य के कई जिलों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। मुख्यमंत्री ने खुद बाढ़ का जायजा लिया है।सड़कों पर जगह-जगह पानी भर गया है।