Movie prime

MP में रतलाम, नीमच, मंदसौर सहित 8 जिलों में आज लू का अलर्ट जारी, कई जिलों में पारा पहुंचा 44 डिग्री पार

Heat Wave Update
 

Heat Wave Update: मध्यप्रदेश में रतलाम, नीमच, मंदसौर और नर्मदापुरम सहित कई जिलों में अभी से लोगों को जून-जुलाई वाली गर्मी का एहसास होने लगा है। मौसम विभाग ने भी प्रदेश के कई जिलों में आज लू अलर्ट जारी किया है।
सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के अनुसार 
रतलाम, नीमच, मंदसौरश्योपुर, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, गुना, 
और धार में आज लू (Heat wave) चलने की संभावना है। इसके अलावा अगले दो दिन 9 और 10 अप्रैल को प्रदेश की राजधानी भोपाल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर में भी हीट वेव चलने की संभावना है।

प्रदेश के कई शहरों में तापमान पहुंचा 44 डिग्री पार

मध्यप्रदेश में इन दिनों लोगों को गर्मी सताने लगी है। गर्म हवाओं (लू) के कारण प्रदेश के तापमान में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। वर्तमान में प्रदेश के कई शहरों में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार 7 अप्रैल को रतलाम और नर्मदापुरम के साथ प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित पांच बड़े शहरों इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में सबसे अधिक गर्मी पड़ी। 

 मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। वरिष्ठ मौसम विशेषज्ञ डॉ दिव्या ने बताया कि 11 अप्रैल से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण को प्रदेश के कई शहरों में हल्की बारिश होने की संभावना है। अगर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के चलते हल्की बारिश होती है तो लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है। 

रतलाम और नर्मदा पुरम में पारा पहुंचा 44 डिग्री पार

मध्य प्रदेश राज्य में आज इस सीजन का सबसे गर्म दिन सोमवार रहा। गर्मी के हिसाब से प्रदेश के नर्मदापुरम और रतलाम में पारा 44 डिग्री के पार पहुंच गया। मौसम विभाग से मेरी जानकारी के अनुसार आज मध्य प्रदेश का नर्मदापुरम 44.3 डिग्री के साथ सबसे गर्म रहा। 

नर्मदा पुरम के बाद रतलाम आज 44 डिग्री सेल्सियस के साथ दूसरे स्थान पर रहा। इसके अलावा प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित पांच बड़े शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री से उपर दर्ज किया गया। 

देखिए मध्य प्रदेश के बड़े शहरों में आज का तापमान

मध्य प्रदेश के बड़े शहरों में आज के तापमान की बात करें तो
भोपाल में 41.6 डिग्री, जबलपुर में पारा 40.7 डिग्री सेल्सियस गुना में 43 डिग्री, इंदौर में 40.6 डिग्री, ग्वालियर में 41.7 डिग्री, उज्जैन में 42 डिग्री, सागर में 42.6 डिग्री, दमोह-खजुराहो में 42 डिग्री, टीकमगढ़ में 41.5 डिग्री, सतना-सिवनी में 41 डिग्री दर्ज किया गया। 

इसके अलावा धार में 42.4 डिग्री, मंडला में 42.2 डिग्री, शाजापुर में 42.1 डिग्री, रायसेन में 40.8 डिग्री,  खंडवा-नौगांव में 40.1 डिग्री, मलाजखंड-बैतूल में पारा 40 डिग्री, उमरिया में 40.4 डिग्री और खरगोन में 40.2 डिग्री,
 दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में और भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। अगर मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में तापमान 46 डिग्री पर भी पहुंच जाएगा।