Movie prime

Impressional Story: MP की जिला टॉपर महिमा की कहानी सुनकर आंखों से निकल जाएंगे आंसू, परीक्षा से 13 दिन पहले पता चला मां को है कैंसर

 

Impressional Story Mahima: मध्य प्रदेश राज्य की बेटी महिमा ने प्रदेश के साथ-साथ पूरे देश को गौरवान्वित कर दिया है। महिमा की कहानी (Impressional Story Mahima) संघर्ष के दौर में हमें जीवन कैसे जीना चाहिए, इसकी प्रेरणा देती है। राज्य के धार जिले की टॉपर रही महिमा की कहानी सुनकर आपकी आंखों से भी आंसू निकल जाएंगे। प्रदेश के धार जिले में कक्षा 12वीं की छात्रा महिमा राठौर ने आर्ट संकाय में जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। छात्रा ने बताया कि परीक्षा के 13 दिन पहले पता चला की मां को कैंसर है। लेकिन उसने कभी हिम्मत नहीं हारी। 

महिमा ने ठान लिया था कि वह इस मुश्किल घड़ी में मां को देगी सबसे बड़ी खुशी

कैंसर डिक्लेयर होने के बाद मां ने जिंदगी और मौत से जंग लड़ने की ठान ली और महिमा ने मां की सेवा करने के साथ जिले में टॉप कर मां को बड़ी खुशी देने की ठान ली। महिमा दिन में मां की सेवा करती और रात में पढ़ाई करती। ऐसे मुश्किल दूर में हमने बड़े-बड़ों को टूटते हुए देखा है, लेकिन महिमा के हौसले तो हिमालय पर्वत से भी ऊंचे थे। महिमा ना तो खुद टूटी और ना ही परिवार को टूटने दिया। हालांकि इस मुश्किल घड़ी में महिमा का स्कूल जाना छूट गया था, जिसके चलते उन्होंने घर पर ही ऑनलाइन नोट्स बना कर स्टडी की। इसमें शिक्षकों का काफी सहयोग रहा। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के सहयोग से मुझे काफी हिम्मत मिली।

टॉप करने के बाद आईसीयू में मां से लिपटकर खूब रोई महिमा 

धार जिले में टॉप करने वाली महिमा की मां को डॉक्टरों द्वारा कैंसर डिक्लेअर करने के बाद आईसीयू में भर्ती करवाया गया था। जैसे ही कल 12वीं कक्षा का परिणाम आया तो महिमा सबसे पहले आइसीयू में पहुंची और आखों में आंसू लिए मां को कहा मैं जिले में प्रथम आई हूं तो मां भी अपना गम भूल गई और बेटी की खुशी में उत्साहित हो गई। जब मां ने अपनी बेटी को गले लगाया तो महिमा अपनी मां को बाहों में लेकर खूब रोई। इस खुशी और गम की अजीब कसम-कस के दौरान अस्पताल में मौजूद स्टाफ और अन्य लोगों की आंखों में भी आंसू निकल आए। 

लोग बोले ऐसी बेटी भगवान हर मां को दे

महिमा ने अपने मुश्किल दौर में जिले में टॉप कर एक मिसाल कायम कर दी है। हालांकि इस समय उनकी मां कैंसर डिक्लेयर होने के बाद आईसीयू में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है। जिस कारण से धार जिले की टॉपर बेटी को जिले में टॉप करने के बाद भी समझ ही नहीं आ रहा कि वह खुशी मनाए या गम। लेकिन इस मुश्किल दौर में महिमा ने अपनी मां को दुनिया की सबसे बड़ी खुशी देते हुए एक मिसाल कायम कर दी है। 

महिमा की हिम्मत को देखकर संपूर्ण देश में लोग बोल रहे हैं कि ऐसी बेटी भगवान हर मां को दे। महिमा ने अपनी मेहनत और हौसले के बल पर पूरे देश में आज एक मिसाल कायम कर दी है। जिसने भी महिमा की इस कहानी (impressional story) को सुना वह अपनी आंखों से आंसू नहीं रोक पाया।