Movie prime

स्कूल और अस्पताल के सामने गंदगी का ढेर, लोगों को हो रही परेशानी

 

Chhatarpur News: झमटुली गांव में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने कचरे के बड़े-बड़े ढेर लगे हैं। सड़क किनारे जमा यह कचरा बारिश में सड़ चुका है, जिससे बदबू फैल रही है और बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है।

विद्यालय के बच्चे रोज इसी रास्ते से स्कूल आते-जाते हैं। गंदगी के कारण उन्हें संक्रमण का डर बना रहता है। वहीं अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों, खासकर गर्भवती महिलाओं को भी परेशानी हो रही है। आसपास फैली बदबू से लोगों का बैठना और निकलना मुश्किल हो गया है।

गांव में पंचायत ने कई जगह कचरा डालने के लिए कचरा घर बनाए हैं, लेकिन ग्रामीण उनका उपयोग नहीं कर रहे। लोग खुले में ही कचरा फेंक रहे हैं, जिससे रास्तों पर गंदगी फैल रही है।

पंचायत द्वारा सफाई के नाम पर सिर्फ कागजों में काम दिखाया जा रहा है, जबकि ज़मीनी स्तर पर कोई सफाई नहीं हो रही।स्थानीय लोगों ने जल्द सफाई कराने की मांग की है।