Movie prime

बड़ागांव धसान में हैंडपंप बदहाल, गंदगी और कीचड़ से बढ़ रहा बीमारी का खतरा

 

Chhatarpur News: बड़ागांव धसान नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 15 वाडों में लगाए गए 250 से अधिक हैंडपंप इन दिनों खराब स्थिति में हैं। कई हैंडपंप झाड़ियों और घास से लिपटे हुए हैं, जबकि कुछ दलदल और कीचड़ में डूबे हैं। बारिश के मौसम में स्थिति और भी गंभीर हो गई है। नगर के कई मोहल्लों में हैंडपंपों के आसपास गंदगी जमा होने के कारण पानी दूषित हो रहा है और लोग मजबूरी में उसी पानी का इस्तेमाल कर रहे हैं।

खेर मोहल्ला, रैकवार बस्ती, पिछड़ी बस्ती, डागरा, जैन मंदिर के सामने मिथिला खेरा मोहल्ला, जमुनिया खेरा, नगर परिषद मोहल्ला और टीकमगढ़-सागर रोड स्थित वार्ड 8 चौरियाल मोहल्ला प्रमुख रूप से प्रभावित हैं। यहां नालियों की कमी के कारण पानी का जमा होना आम बात है, जिससे हैंडपंप के चारों ओर कीचड़ और गंदगी फैल जाती है।

वार्ड 8 के निवासी मिलन चौरियाल, जयराम लोधी और राकेश चौरियाल ने बताया कि इस हैंडपंप से रोजाना 15 से 20 परिवार पानी भरते हैं। महिलाओं और बच्चों को गंदगी के बीच खड़ा होकर पानी भरना पड़ता है। कई बार शिकायत करने के बावजूद नगर परिषद अधिकारी साफ-सफाई पर ध्यान नहीं दे रहे। इसके कारण लोग अब इस पानी का सेवन करने से कतराने लगे हैं।

लोगों का आरोप है कि नगर परिषद ने मार्च-अप्रैल में 30 नए हैंडपंप खनन कराने का काम किया, लेकिन जलस्तर कम होने के कारण अधिकांश हैंडपंप से पानी नहीं निकला। इसके बावजूद लाखों रुपए का भुगतान किया गया। आरोप है कि ठेकेदार और अधिकारी मिलीभगत से सामग्री खरीदी और हैंडपंप अधूरे छोड़ दिए गए। पुराने हैंडपंप गंदगी और खराब स्थिति में हैं, जबकि नए अधूरे हैं।

निवासी जिला प्रशासन से मामले की जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि यदि भ्रष्टाचार साबित होता है तो सरकारी राशि वसूलकर जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। फिलहाल लोगों की सबसे बड़ी समस्या हैंडपंपों के आसपास गंदगी और दूषित पानी है। यदि स्थिति पर जल्द ध्यान नहीं दिया गया, तो बीमारियों का खतरा और बढ़ सकता है।