10 मिनट में पूरा होगा आधे घंटे का सफर, मप्र में बनकर तैयार हुआ दूसरा साउंडप्रूफ कॉरिडोर, देखें रूट
मध्य प्रदेश के शिवानी के पेंच टाइगर रिजर्व के बाद देश का दूसरा साउंड प्रूफ कॉरिडोर मध्य प्रदेश में ही बनकर तैयार हो गया है। यह साउंड प्रूफ कॉरिडोर रायसेन के रातापानी अभ्यारण में बनकर तैयार हुआ है। घने जंगलों के बीच लगभग 12 किलोमीटर के हाईवे पर सफर करना आपको बेहद रोमांचक लगेगा। इस हाइवे के आसपास जानवरों के लिए सात अंडर पास भी बनाया गया है।
हरे भरे जंगलों और सड़कों के दोनों तरफ तीन-तीन मीटर की ऊंची बाउंड्री वॉल भी बनाई गई है। यह बिल्कुल साउंड प्रूफ और लाइट प्रूफ है।
वन्य जीवों को होगी सहूलियत
रातापानी टाइगर रिजर्व के इस गलियारे के बनने के बाद अब वन्य जीवों को बेहद राहत मिलने वाली है. अंडरपास से वन्य जीव आसानी से एक तरफ से दूसरी तरफ जा पाएंगे वहीं कॉरिडोर के ऊपर वाहनों का आवागमन जारी रहेगा। अब जानवरों का एक्सीडेंट नहीं होगा वही गाड़ियां भी सुरक्षित रहेंगी ।
10 मिनट में तय होगा आधे घंटे का सफर
18 मीटर चौड़ी इस कोरिडोर के बनने से 30 मिनट का सफर 10 मिनट में तय होगा।अब सफर बेहद ही आसान हों जाएगा।