कजलिया मेले में निशानेबाजी प्रतियोगिता में हाफिज रहा विजेता
Chhatarpur News: ग्राम पंचायत ईशानगर में रक्षाबंधन पर कजलिया मेला महोत्सव का आयोजन हुआ, जिसमें परंपरागत रायफल निशानेबाजी प्रतियोगिता भी कराई गई। यह परंपरा चरखारी रियासत के समय से चली आ रही है और अंग्रेज शासनकाल में भी होती रही। लोकतंत्र के बाद पंचायत ने इसे जारी रखा, हालांकि चुनावी आचार संहिता, कोविड और सूखे के कारण कुछ वर्षों तक यह रुकी रही। इस साल फिर से यह प्रतियोगिता आयोजित की गई।
रक्षाबंधन पर कजलिया चल समारोह निकाला गया, जिसमें गाजे-बाजे के साथ आल्हा ऊदल के शौर्य का चित्रण झांकियों के माध्यम से किया गया। सैकड़ों महिलाएं सिर पर कजलिया रखकर चल रही थीं। गांधी चबूतरे से शुरू हुआ यह समारोह बुदौरा तालाब तक पहुंचा, जहां कजलियों का पूजन और खौंटन कर सुख-समृद्धि की कामना की गई।
प्रतियोगिता में छतरपुर जिले के लगभग दो दर्जन निशानेबाज शामिल हुए। बिजावर के हाफिज खान ने पहला स्थान प्राप्त किया, छत्रसाल सिंह परमार ने दूसरा और ईशानगर के अशफाक खान ने तीसरा स्थान पाया। विजेताओं को शील्ड, प्रमाण पत्र और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
सरपंच निधि जलज मिश्रा ने इस प्रतियोगिता को जिला और प्रदेश स्तर पर कराने की मांग सरकार से करने की बात कही। छत्रसाल सिंह परमार ने बताया कि यह प्राचीन परंपरा निशानेबाजी में लक्ष्य निर्धारण, एकाग्रता और अनुशासन के गुण विकसित करती है और इसे बड़े स्तर पर नियमित रूप से आयोजित किया जाना चाहिए। इस मौके पर कई ग्रामीण और पूर्व मंडी अध्यक्ष भी मौजूद थे।