Movie prime
12 साल बाद ग्वाल सागर तालाब भरा, 5 हजार हेक्टेयर खेतों को मिलेगा पानी
 

Chhatarpur News: बल्देवगढ़ नगर का प्रसिद्ध ग्वाल सागर तालाब 12 साल बाद पर्याप्त बारिश के चलते पूरी तरह भर गया है। तालाब के बीच बने मंदिर के चारों ओर पानी जमा होने से मंदिर छोटे द्वीप की तरह दिखाई दे रहा है।

तालाब के भराव से आसपास के 15 से अधिक गांवों के किसानों को रबी सीजन में सिंचाई के लिए पर्याप्त जल मिलेगा। तालाब का जल लगभग 10 किलोमीटर की परिधि में फैला हुआ है, जिससे लगभग 5 हजार हेक्टेयर जमीन सिंचित होगी।

किसानों का कहना है कि इस साल तालाब के भराव से उनकी फसलों को प्राकृतिक सिंचाई का लाभ मिलेगा और उत्पादन में बढ़ोतरी होने की संभावना है। यह तालाब क्षेत्र की कृषि और जल संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है।