इन दिनों हरी सब्जी की आवक कम चल रही है और और इसके भाव में वृद्धि भी अधिक हो चुकी है। सबसे अधिक हरा धनिया 150 रुपए प्रति किलो से भी अधिक भाव पर बिक रहा है। जल्द ही हरा बटला देसी और गोभी की भरपूर आवक शुरू हो जाएगी। देव दीपावली तक सब्जी के भाव में राहत की संभावना भी नहीं बताई जा रही है।
उज्जैन में चिमनगंज की थोक सब्जी मंडी में उज्जैन, झाबुआ, बड़वानी तरफ से पिकअप वाहन में - हरी सब्जी बिकने प्रतिदिन आती है। इन दिनों थोक सब्जी मंडी में लाल - टमाटर 15 से 20 रुपए, मेथी की - भाजी 60 से 70, भिंडी 30 से 35, - गिलकी 25 से 30, पालक 40 से 50, हरा धनिया 150 से 175, हरी मिर्च 30 से 40, शिमला मिर्च 45 से 55, बैंगन 18 से 25, लौकी 15 से 25, अरबी 12 से 20, टेंसी 45 से 50, पत्ता गोभी 12 से 15, करेला 25 से 30, ककड़ी 15 से20, अदरक 30 से 50, सुरजना फली 70 से 80, ग्वार फली 40 से 60, नींबू 20 से 25, चवला 20 से 25 रुपए प्रति किलो के भाव पर बिक रहे हैं। सब्जी व्यापारियों के बताए भाव अनुसार कच्चा व्यापार होने से इन भावों में फेरबदल भी संभव बताया गया है।