अनाज के दाम स्थिर, किसान कर रहे घाटे में बिक्री
Bina News: खुरई की कृषि उपज मंडी में पिछले साढ़े चार महीने से गेहूं, चना, मसूर और सोयाबीन जैसे प्रमुख फसलों के दामों में केवल 50 से 100 रुपए तक का उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। किसानों को उम्मीद थी कि फसल के दाम बढ़ेंगे, इसलिए उन्होंने अनाज गोदाम में रखा। लेकिन दाम न बढ़ने पर अब उन्हें कम कीमत पर फसल बेचनी पड़ रही है।
किसानों का कहना है कि इस साल सोयाबीन के दाम 3500 से 4500 रुपए प्रति क्विंटल के बीच रहे, जबकि पहले यह 5000 रुपए से ऊपर तक बिकता था। लागत बढ़ने के बावजूद फसल की कीमत नहीं बढ़ी, जिससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है।
सोमवार को मंडी में मौसम खुला होने के कारण 1800 बोरा अनाज की आवक हुई। हरे मटर के दाम 8400 रुपए क्विंटल तक पहुंचे, लेकिन ज्यादा दाम बरकरार रहे, इसलिए किसान कम मात्रा में मटर ला रहे हैं। पीली सरसों के दाम भी 8470 रुपए प्रति क्विंटल तक रहे। मसूर के दामों में तेजी रही जबकि चना सस्ता हुआ।
मंडी में अन्य फसलों के भाव इस प्रकार रहे: गेहूं 2480-3000, चना 5500-6140, मसूर 6250-8000, उड़द 3850-4500, मूंग 7060-7575, सोयाबीन 4000-4364, मटर 3130-8400, सरसों 6000-8470 रुपए प्रति क्विंटल तक रहे।