Movie prime

मध्य प्रदेश के मेघनगर यार्ड में मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतरा, दो घंटे प्रभावित रहा दिल्ली-मुंबई रूट

 

MP News: मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले स्थित मेघनगर रेलवे स्टेशन के यार्ड में शनिवार सुबह करीब 5 बजे शंटिंग के दौरान एक मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतर गया। हादसा लोहे की क्वाइल खाली करने के बाद हुआ। सूचना मिलते ही रतलाम से रेलवे की एक्सपर्ट टीम मौके पर पहुंची और डिब्बे को दोबारा पटरी पर चढ़ाने का कार्य शुरू किया। घटना के बाद करीब दो घंटे तक दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित रही। इस दौरान एक्सप्रेस ट्रेनों को धीमी गति से निकाला गया।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, डिब्बा बेपटरी होने के बाद ट्रैक की जांच के लिए यातायात कुछ समय के लिए रोका गया था। जांच में किसी भी तरह की खराबी नहीं मिली, जिसके बाद संचालन फिर से शुरू कर दिया गया। हालांकि मरम्मत का कार्य दोपहर तक चलता रहा।

जानकारी के मुताबिक, मालगाड़ी मेघनगर यार्ड में ही खड़ी थी और रवाना करने से पहले शंटिंग की जा रही थी। अचानक पीछे के कोच के दो पहिये ट्रैक से उतर गए। सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी और 25 से अधिक रेलकर्मी मौके पर पहुंचे और सुधार कार्य में जुट गए। डिब्बे को पटरी पर लाने के बाद नुकसान का आकलन किया गया, जिसमें कोई बड़ा नुकसान नहीं पाया गया।

पश्चिम रेलवे रतलाम के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने बताया कि यह कोई बड़ी घटना नहीं थी और न ही ट्रैक को नुकसान हुआ है। फिलहाल दिल्ली-मुंबई रूट पूरी तरह से सामान्य है, जबकि डिरेलिंग के कारण का पता लगाया जा रहा है।

अजमेर-वलसाड़ के बीच स्पेशल ट्रेन
रक्षाबंधन पर यात्रियों की सुविधा के लिए अजमेर-वलसाड़ के बीच विशेष ट्रेन चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 09611 सोमवार को दोपहर 1 बजे अजमेर से रवाना होकर रतलाम रात 12.05 बजे पहुंचेगी और 12.15 बजे निकलकर सुबह 8.30 बजे वलसाड़ पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09612, 12 अगस्त को दोपहर 1 बजे वलसाड़ से चलेगी और 14 अगस्त सुबह 9.55 बजे अजमेर पहुंचेगी। ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर और सामान्य कोच रहेंगे।