Movie prime

अच्छी बारिश से बढ़ेगा गेहूं का रकबा, किसान बोले- समय पर मिले खाद तो बोवनी में नहीं होगी दिक्कत

 

Chhatarpur News: इस बार जतारा सब डिवीजन में अच्छी बारिश हुई है, जिससे किसानों को रबी सीजन में बोवनी के लिए पानी की कोई कमी नहीं दिख रही। खरीफ सीजन में कम बारिश के कारण बोवनी नहीं हो सकी थी, लेकिन अब किसान गेहूं और अन्य रबी फसलों की तैयारी में जुट गए हैं। अनुमान है कि इस बार गेहूं की बोवनी का रकबा काफी बढ़ेगा।

कृषि विभाग के अनुसार जतारा क्षेत्र में कुल 86 हजार हेक्टेयर जमीन है, जिसमें पिछले साल कम बारिश के कारण केवल 54 हजार हेक्टेयर में बोवनी हो पाई थी। इस बार बारिश बेहतर होने से यह आंकड़ा बढ़ने की उम्मीद है। किसानों ने प्रशासन से खाद की पर्याप्त व्यवस्था पहले से करने की मांग की है। पिछले साल खाद की किल्लत के कारण उन्हें घंटों लाइन में लगना पड़ा था।

इस बार अगर बोवनी का रकबा बढ़ा तो यूरिया और डीएपी खाद की मांग भी अधिक होगी। किसानों का कहना है कि समय पर खाद नहीं मिलने से बोवनी में देरी हो जाती है और फसल प्रभावित होती है। इसलिए अभी से खाद का स्टॉक करना जरूरी है।प्रशासन ने बताया है कि खाद की डिमांड भेज दी गई है और जैसे ही रैक पहुंचेगा, सभी केंद्रों पर स्टॉक किया जाएगा।

कुछ खाद का अग्रिम भंडारण भी किया गया है ताकि किसानों को परेशानी न हो। साथ ही यह भी कहा गया है कि अगर किसी ने खाद की कालाबाजारी की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

15 अक्टूबर से चना, मटर, सरसों जैसी फसलों की बोवनी शुरू हो जाती है, जिसके लिए किसानों को पहले से तैयारी करनी होती है। अगर समय पर खाद नहीं मिला तो बोवनी पिछड़ सकती है। ऐसे में प्रशासन की जिम्मेदारी है कि किसानों को समय पर और पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराई जाए ताकि अच्छी बारिश का पूरा लाभ मिल सके।