Movie prime

खुशखबरी! भोपाल में अक्टूबर से शुरू होगा मेट्रो का संचालन, CM मोहन यादव ने बताई तारीख

 

Bhopal Metro update:  मध्य प्रदेश को भारत का दिल कहा जाता है और राजधानी भोपाल मध्य प्रदेश का दिल माना जाता है। भोपाल में जल्द ही मेट्रो का संचालन होने वाला है। 27 जुलाई को निर्माणधीन भोपाल मेट्रो का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सुभाष नगर स्टेशन से एम्स और एम्स से रानी कमलापति स्टेशन तक तीन कोच में सवारी भी की गई। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मेट्रो की सवारी की और अब लोग यह सोच रहे हैं कि उनके लिए मेट्रो का संचालन कब से शुरू होगा।

 इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि सुभाष नगर से एम्स तक प्रायोरिटी कॉरिडोर इस साल अक्टूबर तक शुरू हो जाएगा। मुख्यमंत्री मोहन यादव के अनुसार स्थल अक्टूबर तक आपको भोपाल मेट्रो के सफर का अवसर मिल सकता है।

 मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट का काम बेहद तेजी से किया जा रहा है और जो अधूरे काम बचे हैं वह अगले डेढ़ महीने में पूरे कर लिए जाएंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पत्रकारों से भी बातचीत किया।

 मुख्यमंत्री ने बताया कि भोपाल मेट्रो का टेस्ट रन चल रहा है। यहां पर रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन का जांच का काम पूरा कर लिया गया है. जल्द ही सेफ्टी ऑफिसर मेट्रो के सेफ्टी का जांच करेंगे इसके बाद भोपाल मेट्रो का प्रायोरिटी कॉरिडोर आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा।

मेट्रो रूट का पहला चरण लगभग तैयार है और इसमें हाईटेक ऑटोमेटेड कंट्रोल, अत्याधुनिक सुरक्षा फीचर और किफायती टिकटिंग सिस्टम शामिल होगा। सुभाष नगर से AIIMS तक की यह मेट्रो लाइन शहर के दो प्रमुख बिंदुओं को जोड़ेगी-जहां एक ओर व्यस्त बाजार क्षेत्र है, वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य और शिक्षा का बड़ा हब।

जनता में उत्साह, लेकिन क्या तय समय पर दौड़ेगी मेट्रो

हालांकि सरकार ने अक्टूबर की डेडलाइन तय की है, लेकिन कुछ लोग इसे लेकर शंका भी जता रहे हैं कि क्या सभी तकनीकी परीक्षण, सुरक्षा अनुमति और स्टेशन कार्य समय रहते पूरे हो पाएंगे? फिर भी, अब तक की तैयारियों को देखते हुए उम्मीद की जा सकती है कि यह परियोजना निर्धारित समय में पूरी होगी।