खुशखबरी! MP में यहां बनेगा एक नया फ्रेट कॉरिडोर, बिछाई जाएगी नई रेल लाइन, 160km/h की रफ्तार से चलेगी ट्रेन
MP News: केंद्र सरकार के द्वारा भोपाल से इटारसी होकर एक नया फ्रेट कॉरिडोर बनाने की मंजूरी दे दी गई है। इसका सबसे ज्यादा फायदा भोपाल शहर के व्यापारियों को होगा। इस कॉरिडोर के बनने से भोपाल से इटारसी कच्चा तेल और कच्चे माल का आयात निर्यात तेजी से होगा।
यहां बिछाई जाएगी चौथी रेल लाइन
सीनियर डीसीएम सौरव कटारिया ने जानकारी दिया कि रेल यातायात को आधुनिक बनाने के लिए और यात्रियों के सुविधाओं में बढ़ोतरी करने के लिए भोपाल इटारसी होकर नागपुर तक चौथी रेल लाइन बिछाई जाएगी। हाल ही में इटारसी से नागपुर के बीच चौथी रेल लाइन बिछाने की योजना को केंद्र सरकार के द्वारा स्वीकृति दी गई है। इसके पहले भी बिना से भोपाल होकर इटारसी तक चौथी रेल लाइन बिछाने की घोषणा हो चुकी है।
160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी ट्रेन
भोपाल रेल मंडल प्रशासन के द्वारा बिना से इटारसी तक बिछाई जाने वाली चौथी रेल लाइन के लिए सर्वे की घोषणा कर दी गई है। इस परियोजना की पूरी होने से ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाई जाएगी इसके साथ ही मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के बीच व्यापारिक गतिविधियां बढ़ जाएगी।