एमपी में 125 एकड़ जमीन पर बनेगा गोल्फ कोर्स, टूरिज्म बोर्ड ने फिजिबिलिटी सर्वे रिपोर्ट की तैयारी
एमपी के नर्मदापुरम में पर्यटन के साथ पचमढ़ी को खेल में पहचान दिलाने के लिए तैयारी की जा रही है। टूरिज्म बोर्ड ने 125 एकड़ में 18 होल वाला गोल्फ कोर्स तैयार करने के लिए फिजिबिलिटी सर्वे कर रिपोर्ट तैयार कर ली है। 90 साल के लिए जमीन लीज पर देकर डीबीएफओटी मॉडल के तहत लगभग 50 करोड़ की लागत से मैदान तैयार किया जाएगा।
इसके लिए टेंडर निकलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जानकारी के मुताबिक राजभवन के करीब 1910 में अंग्रेजी सरकार ने 125 एकड़ जमीन पर 9 होल को गोल्फ कोर्स बनाया था, जो फिलहाल बंद पड़ा है।
पचमढ़ी में पर्यटन को बढ़ाने पर्यटन बोर्ड इसको नए तरीके से विकसित कर रहा है। इसके लिए विभाग के विशेषज्ञों की टीम ने पुराने मैदान का सर्वे कर फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार की है। निर्माण के लिए जरूरी अनुमतियां और दस्तावेजी कार्रवाई की जा रही है। डिजाइन, बिल्ड, फाइनेंस, ऑपरेट और ट्रांसफर मॉडल (डीबीएफओटी मूड) मैदान को विकसित करने जिस कंपनी को टेंडर मिलेंगे उसे भूमि लीज पर देने की कार्रवाई की जाएगी।
खेल और खिलाड़ियों के लिए सुविधाएं होंगी 18 होल गोल्फ कोर्स मैदान में खेल और खिलाड़ियों के लिए सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। मैदान देश के साथ विदेशी के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा। पचमढ़ी में विदेशी सैलानियों की संख्या बढ़ेगी और यहां के पर्यटन और रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा।
भूमि लीज पर लेने वाली कंपनी को 10 एकड़ भूमि व्यवसायिक उपयोग करने की अनुमति रहेगी। इसके लिए बोर्ड ने प्रवधान बना लिया है। इसके तहत मैदान में एक 5 सितारा होटल बनाया जाएगा। इस होटल में पर्यटकों को सभी लग्झरी सुविधाएं दी जाएंगी।
18 होल वाला मध्यप्रदेश का पहला गोल्फ कोर्स होगा
पचमढ़ी में तैयार होने वाला 125 एकड़ में 18 होल का गोल्फ कोर्स प्रदेश का पहला मैदान होगा। इसके अलावा यह देश में सबसे बढ़े गोल्फ मैदानों की सूची में भी शामिल किया जाएगा।
सर्वे कर रिपोर्ट तैयार कर ली
पचमढ़ी में गोल्फ कोर्स को तैयार करने फिजिबिलिटी सर्वे कर रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। डीबीएफओटी मॉडल पर इसे बनाने टेंडर निकल रहे हैं। जिस कंपनी को टेंडर मिलेगा। उसे 10 एकड़ भूमि व्यवसायिक उपयोग के लिए दी जाएगी।