Movie prime

सराफा दुकान से सोना चोरी, सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी

 

Chhatarpur News: नौगांव के पोस्ट ऑफिस एरिया स्थित मां लक्ष्मी ज्वेलर्स की दुकान में दिनदहाड़े सोने की चोरी से सराफा व्यापारियों में हड़कंप मच गया। घटना गुरुवार दोपहर की है।

दुकान संचालिका साधना सोनी के अनुसार, दो अज्ञात युवक ग्राहक बनकर आए और सोने-चांदी के आभूषण देखने लगे। इसी दौरान, चतुराई से उन्होंने एक डिब्बा चोरी कर लिया, जिसमें लगभग 100 ग्राम सोने के जेवर थे। इनमें जंजीर, झुमकी, टॉप्स, सुई-धागा सहित कई कीमती आभूषण शामिल थे।

वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में दोनों संदिग्ध युवकों की स्पष्ट तस्वीरें हैं, जिनके आधार पर पुलिस उनकी पहचान कर रही है। दुकान संचालिका ने प्रशासन से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

इस घटना से सराफा व्यापारियों में चिंता और आक्रोश है। उन्होंने पुलिस से बाजार में गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। पुलिस ने फुटेज को जांच में शामिल कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है।