Movie prime

गुरु पूर्णिमा उत्सव में छात्राओं को साइकिल और सम्मान दिया गया

 

Chhatarpur News: छुवारा के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के आदेशानुसार दो दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया गया। पहले दिन प्रार्थना सभा में प्राचीन गुरु-शिष्य परंपरा को छात्राओं के सामने प्रस्तुत किया गया।

सभी अतिथियों ने मां सरस्वती की पूजा की और विद्यालय के शिक्षकों ने गुरुजनों का तिलक, माला, श्रीफल एवं पीतांबर देकर स्वागत किया। छात्राओं ने गुरु पूर्णिमा के विषय पर गीत और भाषण प्रस्तुत किए, तथा प्रतियोगिता में भाग लेने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर अतिथियों द्वारा छात्राओं को निशुल्क साइकिल भी वितरित की गई, जिससे छात्राओं को शिक्षा में सहूलियत मिलेगी।

विद्यालय के प्राचार्य बीएल प्रजापति ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए छात्राओं से गुरुकुल परंपरा के अनुसार अनुशासन और नियमों का पालन करने का आग्रह किया। शिक्षक विनोद कुमार जैन, महेंद्र कुमार प्रजापति, राजेश कुमार सेन और मनोज जैन ने गुरु पूर्णिमा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की।

दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में नगर परिषद अध्यक्ष गुड्डी जाहर सिंह और सेवानिवृत्त शिक्षक बद्री प्रसाद चौबे, संतोष राम बुनकर, प्रदीप कुमार जैन, साथ ही शाखा प्रबंधक स्टेट बैंकआरएस सिंहा भी मौजूद रहे। इस उत्सव ने छात्रों में शिक्षक-छात्र संबंध की महत्ता को रेखांकित करते हुए शिक्षा के प्रति जागरूकता और सम्मान को बढ़ावा दिया।