Movie prime

स्कूल जाने के लिए कीचड़ से गुजर रहीं छात्राएं, सफाई व्यवस्था लापरवाह

 

Chhatarpur News: नगर परिषद लिधौरा के वार्ड क्रमांक 5 स्थित शासकीय कन्या प्राथमिक शाला की छात्राओं को स्कूल जाने के लिए कीचड़ से होकर गुजरना पड़ रहा है। स्कूल जाने वाला रास्ता पूरी तरह से कीचड़ से भरा है, जिससे छोटे बच्चों को काफी परेशानी हो रही है। बारिश के दिनों में यह समस्या और भी गंभीर हो जाती है।

इस स्कूल में कक्षा 1 से 8 तक की लगभग 500 छात्राएं पढ़ती हैं। स्कूल का रास्ता वार्ड 5 से होकर जाता है, जहां पानी निकासी की व्यवस्था न होने से आसपास के वार्ड 7 और 8 का पानी भी यहीं जमा हो जाता है। नतीजा यह होता है कि बारिश के दिन रास्ते में गंदा पानी भर जाता है और वह कीचड़ में बदल जाता है।

स्थानीय लोगों और छात्राओं के परिजनों ने कई बार नगर परिषद से शिकायत की, लेकिन अब तक कोई सफाई या सुधार नहीं कराया गया है। सफाई न होने से छात्राएं रास्ते में गिरकर चोटिल भी हो जाती हैं। स्कूल प्रबंधन ने भी इस समस्या पर चिंता जताई है।

प्रधानाध्यापक संजय जैन ने बताया कि कई बार छात्राएं कीचड़ में गिर जाती हैं, जिन्हें परिजनों को बुलाकर घर भेजना पड़ता है। नगर परिषद द्वारा सफाई और जल निकासी की व्यवस्था न होने से छात्राओं की पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा है।

लोगों ने मांग की है कि नगर परिषद जल्द से जल्द रास्ते की सफाई और मरम्मत करवाए, ताकि छात्राओं को सुरक्षित और साफ रास्ता मिल सके।