जीनियर ने आठ साल में 44 जरूरतमंद छात्रों को दी मुफ्त कोचिंग, कई पहुंचे सरकारी नौकरी तक
Chhatarpur News: नौगांव शहर के एक इंजीनियर प्रणय गुरुदेव बीते आठ वर्षों से 'सब पढ़ें, सब बढ़ें' के संकल्प को साकार कर रहे हैं। वे अनाथ और आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को बिना कोई शुल्क लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवा रहे हैं। प्रणय का मानना है कि गरीबी किसी की प्रतिभा को दबा नहीं सकती, इसलिए वे जरूरतमंद विद्यार्थियों को कोचिंग में मार्गदर्शन देते हैं।
2016 से अब तक उन्होंने 44 छात्रों को पढ़ाया, जिनमें से 10 से अधिक छात्र-छात्राओं का चयन विभिन्न सरकारी नौकरियों में हो चुका है। हरिशंकर पटेल, आरती राजपूत, नेहा सक्सेना, प्रवीण बादल और हेमंत मिश्रा उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं। ऋषिकेत पटैरिया वरिष्ठ अध्यापक बने हैं, जबकि हरिओम पाठक पुलिस विभाग में सेवाएं दे रहे हैं।
छोटू मिश्रा सीआरपीएफ और यश यादव असम राइफल्स में शामिल हो चुके हैं। वहीं, जितेंद्र राय मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा में दो बार शामिल हो चुके हैं।प्रणय का यह प्रयास उन बच्चों के लिए उम्मीद की किरण है, जो आर्थिक अभाव के कारण आगे नहीं बढ़ पाते।