उर्मिल बांध से डूबा गर्रापुरवा मार्ग, ग्रामीण बेहाल
Chhatarpur News: ग्राम पंचायत कुर्राहा के अंतर्गत आने वाले गर्रापुरवा गांव की मुख्य सड़क इन दिनों पूरी तरह बाधित हो चुकी है। पुल पर उर्मिल बांध का पानी लगभग तीन फीट ऊपर तक भर गया है, जिससे लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। यह समस्या पिछले दो माह से लगातार बनी हुई है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद न तो पंचायत प्रतिनिधि और न ही पटवारी मौके पर आते हैं। पानी भरने से बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। गांव में केवल प्राथमिक विद्यालय है, आगे की पढ़ाई के लिए बच्चों को गढ़ीमलहरा जाना पड़ता है, लेकिन रास्ता डूबने से वे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं।
बीमारी या प्रसव के समय हालात और भी गंभीर हो जाते हैं। एम्बुलेंस गांव तक नहीं पहुंच पाती, इसलिए लोग मजबूरी में प्रसूता महिलाओं को चारपाई पर रस्सी से बांधकर कंधों पर उठाकर पुल के इस पार लाते हैं।
ग्रामीणों की मांग है कि पुल को कम से कम पांच से छह फीट ऊंचा बनाया जाए, ताकि हर साल बारिश में सड़क जलमग्न न हो और गांव का संपर्क टूटा न रहे।