ट्रेचिंग ग्राउंड में कचरे का निपटान, बारिश ने रोका काम
Burhanpur News: बुरहानपुर में ट्रेचिंग ग्राउंड पर पिछले चार दशकों से जमा शहरभर के कचरे के निपटान की तैयारी पूरी हो गई है। मशीनरी लग चुकी है, लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण फिलहाल काम शुरू नहीं हो सका है। बारिश थमते ही कचरा अलग करने और मैदान बनाने का कार्य आरंभ होगा। अनुमान है कि लगभग छह महीने में पूरे ट्रेचिंग ग्राउंड के कचरे का निपटान पूरा कर वहां मैदान तैयार किया जा सकेगा।
शहर से निकलने वाले कचरे को ट्रेचिंग ग्राउंड में डालने का काम 1984 के आसपास शुरू हुआ था। तब से अब तक इस कचरे को सही तरीके से निपटाने की कोई ठोस योजना नहीं बनाई गई। स्वच्छता सर्वेक्षण और नगर निगम की पहल के बाद इस पूरे कचरे के निपटान के लिए योजना का काम शुरू हुआ। पिछले चार साल से नगर निगम इस कार्य के लिए उपयुक्त एजेंसी खोज रहा था। दो महीने पहले एजेंसी का चयन हो गया और कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद निपटान की तैयारी कर दी गई।
ट्रेचिंग ग्राउंड में जेसीबी मशीनों के माध्यम से कचरे को अलग किया जा चुका है, ताकि डंपर में भरकर मशीन में डालने में आसानी हो। हालांकि जगह कम होने के कारण नए कचरे के लिए कुछ कचरा रास्ते पर ही जमा हो रहा है। मशीनों की वजह से ट्रेचिंग ग्राउंड पर कचरे का प्रबंधन फिलहाल चुनौतीपूर्ण हो गया है।
नगर निगम ट्रेचिंग ग्राउंड पर बायोगैस संयंत्र लगाने का प्रयास भी कर रहा है। इसके लिए पहले दो बार टेंडर हुए, लेकिन एजेंसी का चयन नहीं हो सका। इसके साथ ही प्लांट पर अग्निशमन की व्यवस्था के लिए भी तैयारी की जा रही है। पास के फिल्टर प्लांट से पानी सप्लाई कर आग लगने की स्थिति में नियंत्रण किया जाएगा।
अभी तक मशीनें लग चुकी हैं और एजेंसी का चयन भी हो गया है। बारिश थमते ही कचरे के निपटान का कार्य शुरू होगा। नगर निगम अन्य सुविधाओं को जोड़कर ट्रेचिंग ग्राउंड को सुव्यवस्थित बनाने की योजना पर भी काम कर रहा है।