Movie prime

गणपति विसर्जन चौथे दिन तक जारी, नियमों की अनदेखी से बढ़ी चिंता

 

Burhanpur News: अनंत चतुर्दशी बीते चार दिन हो गए, फिर भी मंगलवार को गणपति प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला जारी रहा। हतनूर पुलिया पर कई बड़ी प्रतिमाएं लाई गईं और क्रेन की मदद से इन्हें ताप्ती नदी में विसर्जित किया गया। इस दौरान पुलिया पर लोगों की आवाजाही बाधित होती रही और सुरक्षा के लिए प्रशासनिक स्तर पर कोई ठोस इंतजाम नजर नहीं आए। मंडल के स्वयंसेवक ही भीड़ को संभालते दिखे। परंपरागत मान्यताओं के अनुसार श्राद्ध पक्ष में विसर्जन उचित नहीं माना जाता, फिर भी प्रतिमाओं की विदाई लगातार चौथे दिन तक चलती रही।

अनंत चतुर्दशी से लेकर सोमवार तक घरों और सार्वजनिक स्थानों पर स्थापित प्रतिमाओं का विसर्जन विभिन्न घाटों से किया गया। शनिवार को राजघाट और जैनाबाद पुल से बड़ी संख्या में प्रतिमाओं को नदी में प्रवाहित किया गया। रविवार को भी यह प्रक्रिया जारी रही, हालांकि उस दिन ग्रहण होने के कारण कई मंडलों ने टाल दिया। सोमवार को देर रात तक बड़ी प्रतिमाओं के जुलूस हतनूर पुलिया पर पहुंचते रहे। मंगलवार दोपहर भी आसपास के गांवों से मंडल सदस्य प्रतिमाएं लेकर आए और नदी में उनका विसर्जन किया।

इधर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के निर्देशों की अनदेखी भी साफ दिखाई दी। आयोजन से पहले हुई बैठक में स्पष्ट कहा गया था कि प्रतिमाओं का विसर्जन नदी में न कर, कुंडों में किया जाए। बावजूद इसके, इस नियम का पालन कहीं नहीं हुआ। छोटे-बड़े सभी गणेश प्रतिमाएं सीधे नदी में प्रवाहित कर दी गईं। केवल कुछ श्रद्धालुओं ने घर पर स्थापित मिट्टी की प्रतिमाओं का विसर्जन अपने घरों में ही किया।

नगर निगम ने कई वर्ष पहले राजघाट पर छोटे स्तर का एक कुंड तैयार किया था, ताकि नदी को प्रदूषण से बचाया जा सके। शुरुआती साल में भक्तों ने इस व्यवस्था का उपयोग भी किया, लेकिन बाद में कुंड पर ध्यान ही नहीं दिया गया। वर्तमान में कुंड गाद और कचरे से भर चुका है, उसमें पानी भी मौजूद नहीं है। इस वजह से इस बार भी किसी ने उसका इस्तेमाल नहीं किया।

पर्यावरण प्रेमियों का कहना है कि लगातार हो रही इस अनदेखी से ताप्ती नदी प्रदूषित हो रही है। यदि समय रहते सख्त कदम नहीं उठाए गए, तो आने वाले वर्षों में स्थिति और गंभीर हो सकती है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को अब उम्मीद है कि नवदुर्गा उत्सव के दौरान कम से कम मूर्तियों का विसर्जन कुंड में कराया जाएगा।